सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद कार से 25 किलो गांजा (अनुमानित कीमत मय कार 03 लाख रुपये) बरामद-
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-02.04.2024 को थाना रायपुर की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान कर्मनाशा पुल से 01 नफर अभियुक्त को एक अदद कार महेन्द्रा सुप्रो से 24.500 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-42/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है
पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं बिहार से गांजा खरीदकर अपने वाहन से रॉबर्ट्सगंज में बेचने हेतु ले जा रहा था, थोड़े – थोड़े मात्रा में बेचता हूं एवं बिहार से गांजा खरीदकर ऊंचे दामो में बेचता हूं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
1.शम्भूनाथ यादव पुत्र शिवगणेश यादव निवासी ग्राम रईया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
2- उ0नि0 रामनयन यादव, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 अजय कुशवाहा, हे0का0 धन्नजय चौधरी, हे0का0 विपिन यादव का0 नीरज यादव, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।