दौसा-लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा बुधवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर पक्ष में मांगेंगे वोट
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
दौसा लोकसभा क्षेत्र सें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा बुधवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क पर रहेंगे भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के साथ दौसा भाजपा के जिलाध्यक्ष डाँ. प्रभुदयाल शर्मा,लोकसभा संयोजक सत्यनारायण शाहरा,महुआ विधायक राजेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे बुधवार को भाजपा उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा प्रातः 7:30 बजे लोटवाड़ा से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नौरंगवाड़ा ,बैजूपाड़ा,ढिगारिया भीम,महुखेड़ा,बालाहेड़ा,अलीपुर-हिंगोटा,बावड़ीखेड़ा,मण्डावर(शहर),बनावड़,कोट,हल्दैना,रीदंली,गढ़हिम्मतसिंह,टीकरी किलानोत,जटवाड़ा,टुडियाना,बालाहेड़ी, गगवाना,पीपलखेड़ा,खौंचपुरी,समलेटी,ठेकड़ा आदि गाँवो में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ महुआ विधानसभा संयोजक,मंडल अध्यक्ष,मंडल कार्यकारिणी,मोर्चे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष,सभी समाज व वर्गों के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगें