बैजूपाडा थाना क्षेत्र के टाँप-10 बदमाशो में से तीन-तीन हजार रुपये के दो इनामी बदमाश बापर्दा पुलिस गिरफ्त में
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
बैजूपाड़ा पुलिस के अनुसार प्रेमचंद पुत्र बाबूलाल प्रजापत निवासी मावरों की ढाणी गुढाकटला थाना बसवा दिनांक 16 जुलाई 2023 को लोटवाड़ा से सुबह करीबन 4:45 बजे पैदल बांदीकुई जा रहा था कि रास्ते में लौटवाडा बांदीकुई रोड पर मोटूका रूपबास तिबारे के पास लोटवाडा की तरफ से उसके पीछे एक अल्टों कार आई उसमें तीन जने सवार थे उन्होंने उसे रोका और जबरदस्ती मारपीट व डरा धमकाकर अल्टो गाड़ी में पटक कर बांदीकुई होते हुए पीचूपाडा कलाँ टोल प्लाजा होते हुए सिकंदरा,गीजगढ,सिकराय घुमाते हुए बालाजी ले गए तथा उसे वहाँ डरा धमकाकर उसका फोन ले लिया और उसके फोन पें खाते के पिन नंबर पूछ एक व्यक्ति ने गाड़ी से नीचे उतरकर उसके फोन पे खाते से दो बार में कुल 36123/- रुपये निकाल लिए इस दौरान दो मुल्जिम उसे गाड़ी में ही पकड़ कर बैठे रहे फिर उसे तीनों व्यक्ति बालाजी मोड़ पर पटक कर वापस सिकंदरा की तरफ हाईवे से होते हुये भाग गए तब उसने अपने फोन पें खाते को चैक किया तो उसके फोन पें खाते के पिन नंबर बदल दिए गए थे जिससे फोन पें खाता नहीं खुला तब बैंक के जरिये जानकारी की तो उक्त राशि निकाले जाने का पता चला उक्त मामले को लेकर पुलिस थाना बैजूपाड़ा द्वारा थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई जिसमें पुलिस की टीम के द्वारा घटना के आसपास लगे सी.सी.टीवी कैमरे,टोलप्लाजा के कैमरे तथा मुखबिर खास की मदद लेकर घटना में उपयोग में ली गई अल्टो कार के नंबरो के आधार पर उसके मालिक के बारे में पता कर उसके घर पर पहुँची तब वह वहाँ से फरार मिला तब वाहन मालिक पिंटू मीणा पुत्र रंगलाल मीना निवासी बसैड़ी थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा को बापर्दा गिरफ्तार कर जेल दाखिला करवा दिया तथा शेष मुल्जिम की तलाश मुखबिर खास के बताये अनुसार की गई तो संदिग्ध आरोपी रिंकू मीणा तथा आशीष मीणा उक्त घटना को अंजाम देने के बाद से ही अपने साथियों के साथ पुलिस से बचने के लिए दर-दर छिपते फिर रहे हैं जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास आदि की मदद से मुलजिमान की निगरानी कर पीछा किया गया जिससे दिनांक 01 अप्रैल 2024 को मुलजिम रिंकू मीणा व आशीष मीणा को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनसे घटना में शामिल अन्य मुल्जिमो के संबंध में पूछताछ जारी है