कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹1.45 लाख की सहायता स्वीकृत
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पांढुर्णा श्री नीरज कुमार वशिष्ठ द्वारा जिले के जरूरतमंद नागरिकों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद (वित्तीय वर्ष 2025-26) के अंतर्गत कुल ₹1,45,000 (एक लाख पैंतालीस हजार रुपये) की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से सीधे संबंधित अस्पतालों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जा रही है, जिससे मरीजों का उपचार बिना किसी विलंब के सुनिश्चित हो सके।
स्वीकृत आदेश के अनुसार निम्नलिखित मरीजों को उपचार के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की गई है—
श्री संजय डाहाके, निवासी बानाबाकोडा — न्यूरॉन ब्रेन स्पाइन सेंटर, नागपुर — ₹50,000/-
श्री गिरधारी अम्बरते, निवासी सावरगांव — जय श्रद्धा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर — ₹25,000/-
सुधांशु सोमकुवर, निवासी सांवली — सुयोग हॉस्पिटल, नागपुर — ₹45,000/-
जितेन्द्र वाघमारे, निवासी सौंसर — इंटिमा हार्ट एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर — ₹25,000/- सीधे अस्पतालों को भुगतान
कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने बताया कि शासन के निर्धारित नियमों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ सहायता राशि का भुगतान सीधे संबंधित चिकित्सा संस्थानों के बैंक खातों में किया गया है। उन्होंने संबंधित अस्पतालों को निर्देशित किया है कि उपचार उपरांत राशि के उपयोग का उपयोगिता प्रमाण-पत्र (Utilization Certificate) शीघ्र जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए।
यह मानवीय पहल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उनके परिजनों के गंभीर उपचार में महत्वपूर्ण राहत प्रदान करेगी।

















Leave a Reply