स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत एनडीआरएफ ने विद्यार्थियों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

*पीएम श्री शासकीय संजय गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल तिगांव में व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सीखे आपदा से बचाव के गुर*
पांढुरना – गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम श्री शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिगांव (विकासखंड पांढुर्णा, जिला पांढुर्णा) में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अंतर्गत 11वीं बटालियन एनडीआरएफ, वाराणसी की टीम द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम ने आपदाओं से निपटने के लिए सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को बाढ़ से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा (एमएफआर), सीपीआर, अग्नि से सुरक्षा, भूकंप के समय सावधानियां, सर्पदंश से बचाव व उपचार जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और स्वयं को सुरक्षित रखने के उपायों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया।

एनडीआरएफ टीम द्वारा विद्यार्थियों को आपदा के समय घबराने के बजाय साहस, सतर्कता और सही निर्णय लेने के महत्व को समझाया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में सही कदम उठाने के व्यावहारिक कौशल सीखे।
कार्यक्रम में संस्था प्रभारी प्राचार्य परेश कवडेती सहित विद्यालय का समस्त शिक्षकीय एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। प्रशिक्षण के उपरांत संस्था प्रमुख द्वारा एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी, व्यावहारिक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिससे भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में विद्यालय समुदाय बेहतर तरीके से सामना कर सकेगा।

















Leave a Reply