मोरगोंदी में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 1800 किलो लाहन नष्ट
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – ग्राम मोरगोंदी में अवैध शराब से बिगड़ते हालात को लेकर ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त भीमराव वैद्य के निर्देश पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मोरगोंदी सहित आसपास के गांवों में बड़ी कार्रवाई की।
आबकारी वृत्त प्रभारी नरेंद्र कुमार नागेश एवं नंदनवाड़ी चौकी प्रभारी आशीष भीमटे के नेतृत्व में टीम ने मोरगोंदी, मैट, धनौरा और घोघरी गांवों के नदी-नालों और जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की एक भट्टी चालू हालत में पकड़ी गई।
टीम ने मौके से लगभग 1800 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 25 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भी जब्त की गई।
इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने समय पर की गई कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार जताया है और उम्मीद व्यक्त की है कि अब क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।















Leave a Reply