जामसांवली में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 84 मरीजों की हुई जांच, मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ के दिशा-निर्देशों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश गोन्नाडे व छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. अभय कुमार के विशेष सहयोग से सौंसर विकासखंड के जामसांवली में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मंगलवार को ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 84 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार प्रदान किया गया। शिविर में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विभाग प्रमुख डॉ. शरद मनोरे और मनोचिकित्सक डॉ. पूनम ठाकुर ने मरीजों की गहन जांच की।
विशेषज्ञों ने न केवल मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार किया, बल्कि आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित कीं।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री विजय धवले,संस्था समन्वयक श्री आशीष पाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संस्था समन्वयक श्री आशीष पाल और परामर्शदाता श्री श्रावण हटवार ने मरीजों और उनके परिजनों के साथ सत्र आयोजित किए। उन्होंने समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर व्याप्त भ्रांतियों और अंधविश्वास को दूर करने पर जोर दिया। विशेषज्ञों ने बताया कि मानसिक रोग किसी भी अन्य शारीरिक बीमारी की तरह ही है। सही समय पर उपचार और परामर्श से मानसिक रोगियों का पूर्णतः स्वस्थ होना संभव है। मरीज के प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार उपचार प्रक्रिया में सहायक होता है।

















Leave a Reply