संदिग्ध महिला मौत मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार) विंढमगंज (सोनभद्र)।थाना विंढमगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार के चरक पथली टोला में बीते शुक्रवार को फांसी के फंदे पर झूली महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के पति अमरेश पनिका की तहरीर पर पुलिस ने धारा 105, 238, 352 बीएनएस एवं 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसी क्रम में आरोपी खरभूलन शर्मा उर्फ बबल शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा को आज सुबह मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं रिश्तेदारी में फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष शेष नारायण पांडे ने बताया कि मृतका के पति द्वारा दिए गए नामजद प्रार्थना पत्र के आधार पर गहन जांच की गई। साथ ही ग्रामीणों से प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना निष्पक्ष एवं गंभीरता से की जा रही है तथा आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
















Leave a Reply