RCB में चयनित बोरगांव के लाल मंगेश यादव का सौसर में भव्य स्वागत, विधायक विजय चौरे ने किया सम्मान
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरगांव के होनहार युवा क्रिकेट खिलाड़ी श्री मंगेश रामअवध यादव के प्रथम आगमन पर ग्राम बोरगांव में हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा श्री मंगेश यादव को खरीदे जाने के बाद यह उनका पहला गृह आगमन था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सौसर विधायक श्री विजय चौरे स्वयं बोरगांव पहुंचे और श्री मंगेश यादव का शाल ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया।
विधायक श्री विजय चौरे ने श्री मंगेश यादव को इस बड़ी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आईपीएल की प्रतिष्ठित टीम RCB द्वारा चयनित होना मंगेश की प्रतिभा, मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मंगेश यादव ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले, मध्यप्रदेश और विशेष रूप से ग्राम बोरगांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि ग्रामीण अंचल के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों, युवाओं, खेल प्रेमियों एवं परिजनों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारों के साथ मंगेश यादव का भव्य स्वागत किया। उपस्थित जनसमुदाय ने कहा कि बोरगांव का यह होनहार खिलाड़ी आज देशभर में अपनी पहचान बना चुका है और आईपीएल जैसे बड़े मंच पर खेलना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर श्री मंगेश यादव ने विधायक श्री विजय चौरे एवं समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि RCB जैसी टीम से जुड़ना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पूरी मेहनत और ईमानदारी से खेलकर अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम और ऊंचा करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने मंगेश यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके आगामी आईपीएल सफर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


















Leave a Reply