जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज चौक दूधिया रोशनी से जगमगाया, भगवा ध्वज लगाकर नपा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

(नगर के संत श्री तुकाराम महाराज चौक में लाइट टावर की दुधिया रोशनी से जगमगाया मार्ग)
पांढुरना:-पांढुरना नगरी धार्मिक नगरी के नाम से जानी ओर पहचानी जाती है। जहा प्रत्येक समाज अपने-अपने धार्मिक महत्व को सहजे है, पांढुरना नगर में हिन्दू सम्प्रदाय के लोग निवास करते है। पांढुरना महाराष्ट से लगा क्षेत्र होने से अधिकत्तर समाज पंढरपुर के भगवान विट्ठल को अपना आराध्य मानते है। जिसके चलते नगर के प्रत्येक समाज में पंढरपुर के विट्ठल भगवान के अनन्य भक्त जैसे जगतगुरू संत श्री तुकाराम महाराज, संत श्री संताजी जगनाडे महाराज, संत श्री नामदेव महाराज, संत गोरा कुंभार, संत एकनाथ महाराज, संत श्री सावता माळी, संत सेना महाराज, संत नरहरी महाराज जैसे अनेक संतो को मानने वाले समाज यहा निवास करते है। इस भगवत संचार की दिशा दिखाने वाले जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज के प्रति भाव रखते हुए, क्षेत्र में निवास करने वाले अनुयाइयों द्वारा नगर के महावीर वार्ड में मोक्षधाम तिराहे का नाम जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज के नाम पर रखने हेतु जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज सेवा समिति के अनुयायियों द्वारा नगर पालिका को लिखित मांग की गई थी।

नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग अनुरूप नगर पालिका परिषद में विषय को पास कर तिराहे का नाम जगतगुरु संत श्री तुकाराम चौक किया गया। नगर के महावीर वार्ड में जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाजन चौक में सेवा समिति एवः नपा द्वारा स्थान का चयन कर जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज सेवा समिति के माध्यम से जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज एवम छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना को लेकर 2023 में नूतन वर्ष (गुड़ी पाड़वा) के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदिप घाटोड़े एवः जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज सेवा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन किया गया। सेवा समिति द्वारा जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज सेवा समिति द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में चबूतरा बनांकर पूर्ण किया गया। जिसमें चौक में अंधेरा होने के चलते नगर पालिका अध्यक्ष ने सज्ञान लेकर संत तुकाराम चौक में हाई मास्क लगवाया जिसका लोकार्पण बुधवार को मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त एकादसी 14 जनवरी ,मास माघ कृष्ण पक्ष एकादसी विक्रम सवत 2082 दिन बुधवार को शुभ मुहूर्त के उपलक्ष्य पर नपा अध्यक्ष संदिप घाटोड़े द्वारा जगतगुरु संत श्री तुकाराम महाराज चौक में भगवा ध्वज का विधि-विधान से पुजन कर हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया गया।नपा अध्यक्ष द्वारा हाईमास्ट लाइट की बटन शुरू करते ही सारे चौक में दूधिया लाइट का उजाला होते ही उपस्थित लोगों के चहरे खुशी से खिल उठे, वही आने-जाने वाले राहगीरों ने भी चौक में उजाला होने से नगर पालिका एवम सेवा समिति की सराहना की, नगर के एमपीईबी आफिस के पास रोशनी होने से संतोषी माता वार्ड एवम मोक्षधाम रोड पर भी राहगीरों को रात्री के समय अंधेरे का सामना करना पड़ता था, इस सुविधा से सभी सुविधा प्रदान हुई। लोकार्पण के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदिप घाटोड़े सेवा समिति के भोजराज साबले, गणेश तहकित, मनोज गुडधे, पंकज राउत, पवन हिंगवे नपा परिषद के कर्मचारीगन एवम एमपीईबी के कर्मचारी स्टॉफ उपस्थित रहे।


















Leave a Reply