विण्ढमगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह लाइन हाजिर
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
जनपद सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को प्रशासन द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई है। आदेश जारी होते ही थाना क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह कदम कार्यप्रणाली को लेकर मिली शिकायतों एवं प्रशासनिक समीक्षा के बाद उठाया गया है, हालांकि लाइन हाजिर किए जाने के स्पष्ट कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन एवं जवाबदेही से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं, थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किए जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आमजन इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल, विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई एवं नए थाना प्रभारी की तैनाती को लेकर प्रतीक्षा की जा रही है।

















Leave a Reply