जमानत के बाद फरार अभियुक्तों पर ईनाम की घोषणा
संवाददाता अनुनय कुमार उपाध्याय पत्रकार सत्यार्थ न्यूज मोतिहारी

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिलांतर्गत त्वरित विचारण के विभिन्न कांडों में जमानत उपरांत फिरार अभियुक्तों के विरूद्ध ईनाम की घोषणा की गई है। माननीय न्यायलय, पूर्वी चम्पारण के आदेशानुसार NBW, इश्तेिहार एवं कुर्की निर्गत करते हुए इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा की है।
मोतिहारी जिला अन्तर्गत त्वरित विचारण में फरार ईनामी अपराधियों का नाम जिसमें
उमरफारूख, पिता स्व० शेख शकील, सा० चिन्तामनपुर, थाना मलाही, जिला मोतिहारी।

गोविन्दगंज थाना कांड सं0-362/18 – ईनाम: 5,000/- रुपये। अजहरफारूख, पिता स्व० शेख शकील, सा० चिन्तामनपुर, थाना मलाही, जिला मोतिहारी। साथ ही गोविन्दगंज थाना कांड सं0-362/18 – ईनाम: 5,000/- रुपये घोषणा प्रशाशन द्वारा किया गया है ताकि मुकम्मल कानून व्यवस्था समाज में व्याप्त रहे।


















Leave a Reply