महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर परीक्षा केंद्र में सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की गई
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एनटीपीसी परिसर परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को सेमेस्टर परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित माहौल में आयोजित की गईं ।परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक महोदया डॉक्टर दीप्ति मिश्रा जी स्वयं केंद्र पर उपस्थित रहीं। संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करते हुए परीक्षा नियंत्रक महोदया ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, प्रश्न पत्र वितरण, सीसीटीवी की व्यवस्था और परीक्षा अनुशासन की बारीकी से समीक्षा किया । निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से देखा गया की परीक्षा सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित हो रही है तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं मिली। परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष डॉ० प्रदीप यादव ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक महोदया का निरीक्षण बेहद उत्साहवर्धक रहा और ऐसे निरीक्षण से परीक्षा संचालन और बेहतर होता है।















Leave a Reply