Advertisement

सोनभद्र -दो दशक से फरार चल रही धोखेबाज महिला भेजी गई जेल

दो दशक से फरार चल रही धोखेबाज महिला भेजी गई जेल

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के बिठागांव गांव निवासी लालती पत्नी स्वर्गीय राम हरक तिवारी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया । मजिस्ट्रेट ने उसके अपराधों को देखते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है 2003 से दाखिल एक मामले में फरारी काट रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर ले में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से बताया गया की लालती पत्नी राम हरक तिवारी ग्राम बैठगांव निवासी ने बरवाडीह निवासी उमाशंकर देव पांडे की पत्नी सुशीला बनकर लगभग डेढ़ बीघा जमीन एक व्यक्ति के साजिश में आकर बेच दिया इस मामले की जानकारी जब असली सुशीला को पता चली तो उन्होंने वर्ष 2003 में न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया है कई बार न्यायालय से वारंट जारी किया गया लेकिन यह महिला इतनी शातिर थी की पुलिस के हत्या नहीं चल रही थी कई वर्षों तक या फरार रही अंततः नवंबर माह में न्यायालय ने गंभीर रूप अख्तियार किया और व्यक्तिगत रूप से पन्नुगंत थाना अध्यक्ष को न्यायालय के आदेशों का पालन करना सुनिश्चित करने को कहा

बताया गया कि इसके पूर्व भी महिला कई जगह धोखाधड़ी का प्रयास कर चुकी है लखन पुरवा गांव निवासी राम नंदन तिवारी का कई कागजात वर्ष 1997 में ही चोरी करके भाग गई थी जिसकी सूचना वृद्धा राम नंदन द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई थी और उसी सोच में रामनंदन की कुछ दिन बाद मौत हो गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!