महुली में एसआईआर बूथ 313, 314 व 315 का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु दिए गए निर्देश
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट – नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली में आज 28 नवम्बर 2025 को एसआईआर बूथ नंबर 313, 314 एवं 315 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ पर मौजूद व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन और कार्यप्रणाली को बारीकी से परखा गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेंद्र चौधरी एवं मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी एवं ग्राम प्रधानअरविंद जायसवाल महुली के नेतृत्व में टीम ने बूथों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों व पदाधिकारियों ने बूथों पर मौजूद कर्मियों से जानकारी ली और व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हों, ताकि किसी भी प्रकार की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा समय-समय पर समीक्षा होती रहे।
स्थानीय लोगों ने भी इस निरीक्षण का स्वागत किया और अपेक्षा जताई कि व्यवस्थाओं में सुधार से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

















Leave a Reply