Advertisement

संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार –उमाकांत शर्मा

संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार –उमाकांत शर्मा

सिरोंज के विकास के लिए विधायक उमाकांत शर्मा ने दी साढ़े छह करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में किए विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण

सिरोंज। देवेन्द्र विश्वकर्मा सत्यार्थ न्यूज


गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले चार वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्यों के करीब साढ़े छह करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। विषय शर्मा ने नवीन बस स्टैंड पर आयोजित हुए वार्ड क्रमांक एक,दो,तीन,चार में विभिन्न निधि से करीब 4 करोड़ 95 लाख की लागत से निर्माण हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा एक करोड़ साठ लाख के आगामी समय में निर्माण होने वाले विकास कार्यों की आधार शिला रखी।
इन निर्माण कार्यों में प्रमुख रूप से स्थानीय स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा सब्जी मंडी परिसर में एक करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुकी सीसीकरण एवं नाली शामिल है। इसी सब्जी मंडी परिसर में अब साढ़े पैतालीस लाख की लागत से सब्जी विक्रेताओं के लिए लगभग 50 दुकानों का निर्माण किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में आज नगर के सभी वार्डो में लगातार विकास कार्य करने के लिए हम संकल्पित हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा के ग्रीन सिरोंज क्लीन सिरोंज बनाने के लिए हमारी नगरपालिका परिषद प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगामी समय में स्थानीय बस स्टैंड से पालीवाल कॉलोनी से होते हुए बायपास मार्ग तक करीब साढे तीन करोड़ की लागत से डेढ़ किलोमीटर के बनाने वाले मार्ग की भी जानकारी दी।
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेसियों द्वारा आजकल किसानों के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। जबकि गांव गरीब किसान की सबसे पहले पीड़ा दूर करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था उसके बाद से देश ओर प्रदेश में किसानों के हित में लगातार सरकारें काम कर रही हैं। उन्होंने आयोजित कार्यकम में सभी समाज वर्गों के नागरिकों से विकास में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि हमारे लिए राष्ट्र,समाज, देश पहले है उन्होंने नपा के सभी जनप्रतिनिधियों से भी शहर की जनता के हित ओर विकास के लिए अच्छा काम करने की नसीयत भी दी। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी परिसर में दुकानों का निर्माण हो जाने के बाद काफी हद तक बाजार में ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले से लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी तथा नए लोगों को स्वरोजगार के लिए स्थान भी उपलब्ध होगा। कार्यक्रम को भाजपा नेता रमेश यादव,संतोष चौरे ने भी संबोधित किया। संचालन पार्षद प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने एवं आभार नपा सीएमओ रामप्रकाश साहू ने व्यक्त किया। इसके पूर्व विधायक उमाकांत शर्मा ने सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नपाध्यक्ष मनमोहन साहू के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने बड़ी माला पहनकर स्मृति चिन्ह देकर विधायक उमाकांत शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपाध्यक्ष मनमोहन साहू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव, हरीबाबू भार्गव, मंडल अध्यक्ष सीताराम कुशवाह, नरेन्द्र पाटीदार, प्रंशात पालीवाल, राकेश पालीवाल, पारस तारण, सुमंत मित्तल, पार्षद हरिचरण अहिरवार, तोषमणि पंथी आदि वार्डो के पार्षदगण सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण,प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन को दिए निर्देश, अमला हुआ सक्रिय
कार्यक्रम के दौरान विधायक उमाकांत शर्मा ने शहरभर में पसरे ओर विकास को अवरुद्ध कर रहे अस्थाई अतिक्रमण को लेकर मंच से नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम हरिशंकर विश्वकर्मा एवं नपा सीएमओ रामप्रकाश साहू को अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि लोगों ने दुकानों के बाहर काफी हद तक अतिक्रमण फैला रखा है। उन्होंने मंच से सभी नागरिकों एवं दुकानदारों से भी सहयोग करते हुए अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की। मंच से मिले अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद ही नपा का अतिक्रमण अमला हरकत में आया और तत्काल सब्जी मंडी सहित बस स्टैंड परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटवाने के लिए सक्रिय भी हो गया। एसडीएम ने बताया कि अब अतिक्रम विरोधी मुहिम पूरे शहर में लगातार चलती रहेगी।
स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा सब्जी मंडी में पक्की दुकानों सहित सड़कों का होगा निर्माण- गुरुवार को जिन विकास कार्यों का विधायक उमाकांत शर्मा ने भूमिपूजन किया उनमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 02 में नवीन सब्जी मंडी में टीन शेड दुकानों का निर्माण लगात 45 लाख 51 हजार, डॉ राजा सिंह यादव से बाबल सिंह बघेले के मकान तक सीसी सड़क नाली निर्माण लगात 17 लाख 34 हजार,ठाकुर सिंह शाक्य से संतोष शर्मा के मकान तक सीसी सड़क नाली निर्माण लगात 3 लाख 44 हजार,महेश ताम्रकार से डॉ राजा सिंह यादव तक एवं प्रदीप बघेल के मकान से गोविंद सूर्यवंशी के मकान तक सीसी सड़क एवं नाली निर्माण लागत 17 लाख 34 हजार शामिल हैं। वार्ड क्रमांक एक में मोहन कुशवाह के मकान से संजीव यादव के मकान तक सीसी सड़क एवं सुभाष नगर में जैन मंदिर के पास 11 लाख 8 हजार की विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है। वार्ड क्रमांक तीन में बलेज़ा पेट्रोल पंप के सामने कचिया मसान मुक्तिधाम में सात लाख सात हजार के लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 17 लाख 38 हजार से बाउंड्रीबॉल निर्माण एवं तीन लाख 92 हजार की लागत से नवीन शवदाह गृह का निर्माण होगा। इसके अलावा श्रीराम कॉलोनी में 13 लाख 16 हजार की सीसी सड़क शामिल है। स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा सब्जी मंडी में 1 करोड़ के सीसीकरण सहित पांच करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण- विधायक उमाकांत शर्मा ने नगरपालिका परिषद द्वारा विगत दिनों में पूर्ण हो चुके 4 करोड़ 95 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। जिसमें बस स्टैंड पर स्थित स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति सब्जी मंडी परिसर में एक करोड़ की लागत से कराए गए सीसी करण एवं दोनों ओर के भव्य प्रवेश द्वार शामिल है। इसके अलावा भोपाल रोड स्थित जल संयंत्र केंद्र से मंशापूर्ण मंदिर तक, लटेरी रोड स्थित दीनदयाल उद्यान से लटेरी नाका तक तथा पंचकुइया घाट उत्कृष्ट मार्ग से काशीघाट तक करीब एक सौ दस लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट निर्माण शामिल है। इसके अलावा वार्ड दो में 54 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ आंगनवाड़ी भवन एवं विभिन्न वार्डो में बनकर तैयार हुई बारह सीसी सड़क, नाली एवं नाला शामिल है।

लोकेशन सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर देवेन्द्र विश्वकर्मा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!