Advertisement

मधुसूदनगढ़ थानांतर्गत कियोस्क संचालकों से लूट की दो बारदातों का किया खुलासा

मधुसूदनगढ़ थानांतर्गत कियोस्क संचालकों से लूट की दो बारदातों का किया खुलासा

मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा सत्यार्थ न्यूज़


पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर नकदी रुपये किए बरामद
उकावद चौकी घटनाक्रम में डकैती व तोडफोड के दो प्रकरणों सहित मारपीट के एक अन्य मामले में भी पुलिस को थी, आरोपी की तलाश
।(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़) | गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में तत्‍परता से कार्यवाहियां कर इन अपराधों के यथाशीघ्र खुलासे किये जा रहे हैं । इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं डीएसपी मुख्‍यालय गुना श्री जमीलउद्दीन सिद्दीकी के पर्यवेक्षण में जिले के मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव और उनकी टीम द्वारा थानांतर्गत कियोस्क संचालकों से लूट के अलग-अलग दो मामलो का खुलासा करते हुए प्रकरणों में एक आरोपी गिरफ्तार करने में उल्‍लेखनीय सफलता अर्जित की गई है ।दिनांक 02 जुलाई 2025 को जिले के मधुसूदनगढ थानांतर्गत ग्राम दिरौली के पास कियोस्क बैंक संचालक इंदर सिंह बंजारा निवासी ग्राम सुंदरपुरा हाल ग्राम दिरौली थाना मधुसूदनगढ के साथ बाईक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा 3.10 लाख रुपये की लूट की घटना की गई थी । इस घटना की रिपोर्ट पर से मधुसूदनगढ थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 117/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
इसी प्रकार दिनांक 01 अगस्त 2025 को मधुसूदनगढ थाने की उकावद चौकी अंतर्गत ग्राम केदारपुरा में ढोका मंदिर के पास कियोस्क बैंक संचालक रितेश सोनी निवासी जामनेर हाल मधुसूदनगढ के साथ बाईक सवार अज्ञात दो बदमाशों द्वारा 1.43 लाख रुपये की लूट की घटना की गई थी । इस घटना की रिपोर्ट पर से मधुसूदनगढ थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 131/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । लूट के मामलों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने लूट के दोनों ही प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने व लूट की रकम बरामद किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशानुसार पुलिस आरोपियों की पतारसी में सरगर्मी से जुट गई और इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया । साथ विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई एवं आसपास 40-50 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे विभिन्‍न CCTV फुटेज खंगाले गए । इस प्रकार अज्ञात आरोपियों की पतारसी में तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान सुनिश्चित की जाकर जिसकी गिरफ्तारी हेतु सघन दबिशें दी गई । जिसके तहत विगत दिवस मुखबिर सूचना पर आरोपी धारु सिंह पुत्र केशर सिंह भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम मानकपुरा थाना मधुसूदनगढ गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से लूट के 16,000/-रूपये बरामद किए गए । पुलिस द्वारा लूट के दोनों ही प्रकरणों में फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।
उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त वर्ष 2024 में दो पक्षों के विवाद के बाद दिनांक 01 जुलाई 2024 को जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र की उकावद चौकी पर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के व्‍यक्ति के साथ मारपीट व चौकी परसिर में शासकीय संपत्ति की तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को लेकर आरोपीगणों के विरूद्ध मधुसूदनगढ़ थाने पर अलग-अलग दो अपराध अप.क्र. 133/24 धारा 109(1), 310(2), 311, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस एवं अप.क्र. 134/24 धारा 132, 221, 191(2), 191(3), 190, 324(3), 324(4) बीएनएस के तहत दर्ज किये गये थे । उक्‍त प्रकरणों में भी आरोपी की पुलिस द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही थी, जिनमें भी आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है ।
इसके अलावा भी दिनांक 08 जून 2024 को आरोपी धारू भील व उसके भाईयों गजराज भील एवं धर्मेन्‍द्र भील के द्वारा मानकपुरा निवासी भंवरलाल भील के साथ मारपीट की घटना की गई थी, इस घटना को लेकर आरोपियों के विरूद्ध मधुसूदनगढ़ थाने में अप.क्र. 116/24 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था, उक्‍त प्रकरण में भी आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, जिसमें भी आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है ।
इस चुनौतीपूर्ण प्रकरणों का शीघ्रता से पर्दाफाश करने में मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव, उकावद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रवि कुमार भिलाला, उपनिरीक्षक पंजाब सिंह, सउनि महेंद्र सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक महेंद्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप खटीक, प्रधान आरक्षक पप्पू चंदेल, आरक्षक अंकित चतुर्वेदी, आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर, आरक्षक रंजीत खटीक, आरक्षक पुष्पेंद्र जाट, आरक्षक अजय कंषाना, आरक्षक अजय रघुवंशी, आरक्षक नीतेश भील, आरक्षक सूरज अहिरवार, आरक्षक गजराज अनारे, आरक्षक लोकेंद्र यादव, आरक्षक रामनिवास गुर्जर, आरक्षक विनीत मौर्य, आरक्षक चालक अफ़ाक उद्दीन, महिला आरक्षक हेमा चंदेल व जामनेर थाने से आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव व आरक्षक भूपेन्‍द्र खटीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।।(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!