अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी – बनारस में आज आयोजित होगी पीसीएस प्री परीक्षा शहर में 49 केंद्रों पर 22 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

वाराणसी —बनारस जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि आज वाराणसी में आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 22,000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि बिना स्कैनिंग के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए।अभ्यर्थियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं। प्रशासन की ओर से ट्रांसपोर्टेशन की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क रहेंगे।















Leave a Reply