जीरो डोज बच्चों के टीकाकरण को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपारा पर कार्यशाला आयोजित।
सुपौल जिला हेड प्रियंका कुमारी

आज सुपौल जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में GAVI परियोजना के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वाधवानी ए आई द्वारा GAVI गांवों के ANM, आशा, आशा फैसिलिटेटर को दिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पिपरा, डॉ मिथिलेश कुमार, सी डी पी ओ – आई सी डी एस, रजनी गुप्ता एवं BPM जीविका श्री कन्हैया कुमार सिंह के द्वारा किया गया ।
जिसमें सी डी पी ओ ने सभी सेविका को भी घर घर विजिट करने का निर्देश दिए। उन्होंने बताई कि गृह भ्रमण करने से जीरो डॉज की बच्चे की संख्या कम होगा ।

BPM जीविका कन्हैया कुमार सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि सी एन आर पी के सदस्यों को भी मैंने टीकाकरण में सहयोग करने का निर्देश दिया हूँ जिससे जीरो डॉज के बच्चों की संख्या को कम कर सकें ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पिपरा के द्वारा बताया गया कि आप सभी अपना अपना क्षेत्र का सर्वे रजिस्टर पूरी तरह से अद्यतन कर लें
सर्वे रजिस्टर से ड्यू लिस्ट तैयार करें
साथ ही वाधवानी ए आई के प्रखंड समन्वयक विकास ठाकुर का सहयोग लें

इस कार्यक्रम में वाधवानी ए आई के जिला समन्वयक अभय कांत श्रीवास्तव के द्वारा कार्यशाला संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को बेहतर करने के लिए सर्वे रजिस्ट्रेशन को हर हाल में अपडेट करना होगा। साथ ही साथ आशा के होम विजिट को सुनिश्चित करना होगा और टीकाकरण दिवस य
वी एच एस एन डी के दिन माता बैठक कराकर टीकाकरण को सुनिश्चित करना होगा। इस क्रम में श्री अभय कांत श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि पिपरा में लगभग 500 बच्चे जीरो डोज के हैं जिनका उम्र 1 वर्ष से अधिक है और उन्हें pentavalent का कोई भी टीका नहीं पड़ा है। जरूरत है हमें इन बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराए।
इस कार्यक्रम में WHO FM परमेश्वर कुमार, रविन्द्र कुमार, Unicef तनवीर आलम ,BM&E दिगम्बर कुमार सिंह, BCM अनू कुमारी मौजूद रही।
सुपौल जिला हेड प्रियंका कुमारी


















Leave a Reply