Advertisement

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

गुना। आगामी मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने चांचौड़ा मंडी प्रांगण और नवीन दशहरा मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु

– कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम की रूपरेखा, गुना जिले की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, यातायात और रूट प्लान की विस्तृत जानकारी ली।
– उन्होंने वर्षा की संभावना को देखते हुए जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जलभराव न होने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
– कलेक्टर ने डोम स्ट्रक्चर की डिजाइन और उसके विभिन्न आयामों की जानकारी भी ली और मंडी सचिव एवं नगर पालिका को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद की कार्रवाई

निरीक्षण के बाद कलेक्टर नवीन दशहरा मैदान पहुंचे और वहां बने हेलीपैड स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने नगर पालिका को अनावश्यक सामग्री हटाने और बैरिकेडिंग व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को सभी कार्यों की एक चेकलिस्ट तैयार कर समयबद्ध रूप से कार्यों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय, एसडीओपी मनोज झा, तहसीलदार मयंक खमरिया, तहसीलदार कुंभराज सुनील वर्मा, सीएमओ चांचौड़ा ओम त्र्यंबकेश्वर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!