सौरभ कुमार जिला रिपोर्टर लखीमपुर खेरी उत्तर प्रदेश
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तहसील धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीपुरवा के मजरा धरमुनियापुर में लगभग 5 बजे गांव के नौनिहालों द्वारा खाना बनाने का खेल खेलते समय घास फूस से बने छप्पर में आग लग जाने से ग्रामीण झरोखे,छैलू, बिल्लू,रमेश,कैलास,हुलासी श्यामू,परसू,मंगू सहित 9 घरो में मौजूद घरेलू ग्रहस्थी का सामान आग से जलकर खाक हो गया। बताया जाता है उपरोक्त अग्निकांड में ग्रामीणों का नगदी,जेवर व एक भैस भी झुलस गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम व तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व सत्यापन कर अग्निकांड से तबाह हुए लोगों की रिपोर्ट जल्दी जमा करने के निर्देश दिये। अग्निकांड में पीड़ित लोगों को सरकारी मशीनरी द्वारा कबंल व तिरपाल भी वितरित किए गए।इस दौरान नायब तहसीलदार धौरहरा बीरेंद्र यादव,लेखपाल उमाशंकर गुप्ता व राजस्व विभाग के अन्य लोगों के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।