रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
शातिर चोर ने कार से की अटैची पार
सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
मैनपुरी आदित्य सिंह चंदेल पुत्र श्रवण चंदेल निवासी कोल्ड स्टोरेज़ पावर हाउस रोड थाना कोतवाली जिला मैनपुरी अपने दोस्त अभिषेक चौहान पुत्र रामपाल चौहान निवासी भावत चौराहा थाना कोतवाली जिला मैनपुरी के साथ पहाड़म जा रहे थे रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई गाड़ी खराब होने पर जसराना तिराहा चमेली मंदिर के पास थाना घिरोर में गाड़ी ठीक कराने लगे और अपनी दूसरी गाड़ी उन्होंने मैनपुरी से मंगवा ली जिसमें उन्होंने सारा सामान रख दिया ।
गाड़ी में से शातिर चोर ने ब्रीफकेस गायब कर दिया
जब गाड़ी ठीक हो रही थी तभी अचानक से दूसरी गाड़ी में से शातिर चोर ने ब्रीफकेस गायब कर दिया जिसमें तीन लाख रुपए कैस रखा होना बताया जा रहा है कुछ देर बाद जब चलने की बारी आई तब पीड़ित को ब्रीफकेस दिखाई नहीं दिया आसपास काफी छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति ब्रीफकेस ले जाते हुए नजर आ रहा है । इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा व थाना प्रभारी बी एस भाटी घिरोर तत्काल मौके पर पहुंच गये और घिरोर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है पुलिस को तहरीर दे दी गयी है जिस के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है