Advertisement

बच्चों को समीप भारती स्कूलों में भेजने के लिए करें प्रेरित

लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपालश्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी

बच्चों को समीप भारती स्कूलों में भेजने के लिए करें प्रेरित

मैनपुरी जिला में शिक्षा अनुश्रवण समिति नेपाल भारत मध्याह्न भजन जिला स्त्री री स्टाफ फोर्स की बैठक सोमवार को कलेक्टर सभागार में हुई दम अंजलि कुमार सिंह ने सभी वीईओ से कहा की प्रथम चरण के पेयरिंग विद्यालयों में छात्रों के प्रभाव से संवाद करें उन्हें बच्चों को संबंध में समीप भारती विद्यालयों में भेजने के लिए प्रेरित करें कम छात्र संख्या के कारण विद्यालय में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ता है डीएम मैनपुरी में कहा कि शिक्षकों की संख्या के साथ स्मार्ट क्लास आईसीटी लाइव सुदामा अन्य सुविधाओं भी उपलब्ध रहेगी मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थित के साथ बच्चों के पंजीकरण कर विशेष ध्यान दें ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में से लेकर शहरी क्षेत्र तक के सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय 19 पैरामीटर्स से सक्रप्त रहे सभी जिले में 151 विद्यालय दिव्यांग शौचालय 36 विद्यालय टाईलीकरण 51 विद्यालय किचन सेट एवं दो विद्यालय बालक यूरिनल से असकृप्त मिले उन्होंने बीईओ जिला समन्वयक एसडीम से कहा कि मेनू के अनुसार विद्यार्थियों को उत्तम क्वालिटी का एसडीएम उपलब्ध कराय सभी 103050 छात्रों के साक्षेप अब तक 88 622 विद्यार्थियों के आधार पर लिंगकेज का कार्य पूरा हो चुका है 14428 के आधार लिंक होने से हैं शेष हैं सर्वाधिक 2164 विद्यार्थी ब्लॉक कुरावली के शेष है
बैठक के समय रहे मौजूद
सीडीओ नेहा बंधु सीएमओ डॉक्टर आरसी गुप्ता उपायुक्त एन आर एल एम शौकत अली पीडी डीआरडीए सत्येंद्र कुमार डीआईओएस सतीश कुमार बीएससी दीपिका गुप्ता डीएसओ रमन मिश्रा डी डब्ल्यूओ अशोक कुमार डीपीआरओ अवधेश सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम आचार्य डाइट मनमोहन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!