लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपालश्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
बच्चों को समीप भारती स्कूलों में भेजने के लिए करें प्रेरित

मैनपुरी जिला में शिक्षा अनुश्रवण समिति नेपाल भारत मध्याह्न भजन जिला स्त्री री स्टाफ फोर्स की बैठक सोमवार को कलेक्टर सभागार में हुई दम अंजलि कुमार सिंह ने सभी वीईओ से कहा की प्रथम चरण के पेयरिंग विद्यालयों में छात्रों के प्रभाव से संवाद करें उन्हें बच्चों को संबंध में समीप भारती विद्यालयों में भेजने के लिए प्रेरित करें कम छात्र संख्या के कारण विद्यालय में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ता है डीएम मैनपुरी में कहा कि शिक्षकों की संख्या के साथ स्मार्ट क्लास आईसीटी लाइव सुदामा अन्य सुविधाओं भी उपलब्ध रहेगी मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थित के साथ बच्चों के पंजीकरण कर विशेष ध्यान दें ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में से लेकर शहरी क्षेत्र तक के सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय 19 पैरामीटर्स से सक्रप्त रहे सभी जिले में 151 विद्यालय दिव्यांग शौचालय 36 विद्यालय टाईलीकरण 51 विद्यालय किचन सेट एवं दो विद्यालय बालक यूरिनल से असकृप्त मिले उन्होंने बीईओ जिला समन्वयक एसडीम से कहा कि मेनू के अनुसार विद्यार्थियों को उत्तम क्वालिटी का एसडीएम उपलब्ध कराय सभी 103050 छात्रों के साक्षेप अब तक 88 622 विद्यार्थियों के आधार पर लिंगकेज का कार्य पूरा हो चुका है 14428 के आधार लिंक होने से हैं शेष हैं सर्वाधिक 2164 विद्यार्थी ब्लॉक कुरावली के शेष है
बैठक के समय रहे मौजूद
सीडीओ नेहा बंधु सीएमओ डॉक्टर आरसी गुप्ता उपायुक्त एन आर एल एम शौकत अली पीडी डीआरडीए सत्येंद्र कुमार डीआईओएस सतीश कुमार बीएससी दीपिका गुप्ता डीएसओ रमन मिश्रा डी डब्ल्यूओ अशोक कुमार डीपीआरओ अवधेश सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम आचार्य डाइट मनमोहन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे














Leave a Reply