- आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
- जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर जनपद में छुपकर रह रहा अभियुक्त गिरफ्तार
- 06 माह के लिए किया गया जिला बदर।
एसपी श्री सोमेंद्र मीना के निर्देश
पर गुण्डा नियंत्रण अधिनियम में पाबंद आरोपित घुघली थाना क्षेत्र के बैकुंठी मार्ग निवासी आदिय उर्फ बबलू जायसवाल के खिलाफ घुघली पुलिस ने जिला बदर के तहत कार्यवाही की है। छः माह के लिए आरोपित को सिद्धार्थनगर भेजा गया है। वहीं
थाना पुरंदरपुर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर, विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रमेश चंद्र वरुण, हे०का०आनंद कुशवाहा,मुन्ना शर्मा,पवन कुमार शामिल रहे।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज 15/03/024