Advertisement

इन्दपालसर सांखलान में रात्रि चौपाल का आयोजन, उपखंड अधिकारी ने सुनी समस्याएं, दिए मौके पर समाधान के निर्देश

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

राज्य सरकार की संवेदनशील सुशासन नीति के तहत मंगलवार रात को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत इन्दपालसर सांखलान में रात्रि चौपाल का आयोजन कियाउपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर मामलों में मौके पर ही संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पेयजल संकट –ग्रामीणों ने बताया कि इन्दपालसर राईकान में अवैध ट्यूबवेल कनेक्शनों की वजह से घरों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही है। इस पर SDM ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

11 हजार केवी लाइन को गांव से बाहर- गांव के बीच से गुजर रही 11 केवी लाइन को बाहर शिफ्ट करने की मांग रखी। इस पर जोधपुर डिस्कॉम के अभियंता को प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा गया।

कम वोल्टेज की समस्या-मेघवालों का मोहल्ला इंदपालसार हिरावतान में वोल्टेज की समस्या के समाधान पर ग्रामीणों ने अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की मांग की, जिस पर आश्वासन दिया गया कि जल्द समाधान होगा।

पीएम आवास योजना में अंकित गलत नम्बर को ठीक करवाने की ग्रामवासी मुनिराम की शिकायत पर संबंधित विकास अधिकारी को सुधार की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिले।

कच्चे रास्ते की मांग –इन्दपालसर राईकान से धर्मास तक कच्चे रास्ते को खुलवाने की मांग पर तहसीलदार को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अलावा,पाइप बदलवाने,जर्जर पोल हटवाने ढीले तार सुधारने जैसी विद्युत और जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर भी अधिकारियों को मौके पर समाधान के निर्देश दिए गए भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सा विभाग को ओआरएस और जरूरी दवाएं उपलब्ध रखने और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!