Advertisement

विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी के निर्देशन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न

विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी के निर्देशन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न

विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

विदिशा पुलिस कंट्रोल रूम, विदिशा में दिनांक 27 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी की उपस्थिति में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त एसडीओपी, थाना एवं चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारियों सहित वैज्ञानिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में वृद्धि के विश्लेषण से हुई। सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दुर्घटना संभावित स्थलों पर सघन चेकिंग, यातायात नियंत्रण एवं जन-जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से निर्देश दिए गए:
गंभीर अपराधों की समीक्षा:
हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण जैसे प्रकरणों की विवेचना की प्रगति की समीक्षा कर शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के निर्देश।
लंबित गंभीर अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर बल।
स्थायी वारंटियों एवं NBW पर कार्यवाही:
चिन्हित स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने एवं न्यायालयीन लंबित NBW शीघ्र तामील करने के निर्देश।
नशा तस्करी पर कार्यवाही:
NDPS एक्ट के तहत लंबित एवं नवीन प्रकरणों की समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर निगरानी हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय रखने पर बल।
असामाजिक तत्वों की निगरानी:
निगरानीशुदा बदमाशों पर सतत निगरानी, गुंडा एक्ट, जिला बदर व तड़ीपार कार्यवाही में सक्रियता के निर्देश।
थानों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन:
शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण की समीक्षा।
बीट प्रणाली को सुदृढ़ कर नागरिकों से संवाद बढ़ाने पर बल।
सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सोलेशियम फंड प्रकरण:
गंभीर सड़क दुर्घटना प्रकरणों में पीड़ितों/परिजनों को त्वरित सहायता दिलाने हेतु सोलेशियम फंड अंतर्गत राहत प्रकरणों की समयबद्ध प्रविष्टि एवं परीक्षण हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे ऐसे मामलों में आवश्यक दस्तावेजों (FIR, PM रिपोर्ट, पंचनामा आदि) को शीघ्र संकलित कर संबंधित अनुविभाग/जिला कार्यालय को प्रकरण प्रेषित करें।
अनुविभागीय अधिकारियों को सोलेशियम फंड प्रकरणों की मॉनिटरिंग कर उन्हें जिला स्तर पर शीघ्र स्वीकृत कराने हेतु निर्देश दिए गए।
महिला सुरक्षा:
महिला हेल्पलाइन, महिला डेस्क एवं POCSO एक्ट से संबंधित मामलों की समीक्षा।
संवेदनशीलता एवं विधिक दायित्वों की पूर्ति हेतु विशेष सतर्कता।

विवेचना की गुणवत्ता:
लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण कर समयसीमा में चालान प्रस्तुत करने व कोर्ट ट्रायल की तैयारी सुदृढ़ करने के निर्देश।
धारा 173(8) जा.फौ./193(9) BNSS के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा।

ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दिशा-निर्देश:
गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिग बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश।
सभी थानों को ऑपरेशन मुस्कान रजिस्टर अद्यतन रखने तथा गुमशुदा बच्चों की सूचना ‘कॉल ट्रेसिंग’, ‘सीसीटीवी फुटेज’ व स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से शीघ्र एकत्र करने के निर्देश।
दस्तयाब बच्चों की काउंसलिंग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष प्रस्तुतिकरण एवं परिजनों को सुपुर्दगी सुनिश्चित करने के निर्देश।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ढाबा, होटल, धर्मशाला, फैक्ट्री आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश।
साइबर अपराध पर नियंत्रण:
साइबर हेल्पडेस्क की संवेदनशीलता एवं शीघ्र रिस्पांस सुनिश्चित करने के निर्देश।
बैंक फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध, UPI फ्रॉड जैसे तकनीकी अपराधों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा गया।
पीड़ितों की शिकायतों पर तत्काल FIR दर्ज कर प्राथमिकता से विवेचना करने के निर्देश।
अन्य निर्देश:
SC/ST एक्ट, राहत प्रकरणों, जमानत निरस्तीकरण, वाहन जब्ती/रिहाई जैसे विषयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश।
माइक्रो बीट प्रणाली हेतु बीट प्रभारी को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सतत संवाद व सूचना संकलन के निर्देश।
सीसीटीएनएस के तहत FIR, चालान, ई-विवेचना, जीरो एफआईआर, ई-साक्ष्य आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा।
पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सक्रिय जनसंपर्क, प्रभावी गश्त, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात अनुशासन व साइबर क्राइम से बचाव पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध शाखा श्रीमती ज्योति शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा श्री मनोज मिश्रा, सिरोंज श्री उमेश तिवारी, लटेरी श्री अजय मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री विनोद श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक श्री भूरसिंह चौहान, फिंगर प्रिंट शाखा प्रभारी श्री योगेंद्र साहू, यातायात प्रभारी श्री आशीष राय एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!