Advertisement

दिल्ली विधानसभा में पहले ही दिन हुआ हंगामा

पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ — दिल्ली विधानसभा के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी सतारूढ़ भाजपा पर हमलावर होते हुए दिखाई दी। आप सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी सिंह ने दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा , आतिशी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को मिलकर विभिन्न मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित करेंगी । उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह  2500/- रुपये मासिक सहायता देने के वादा किया था। इस वादे को बिना किसी देरी के लागू करने को लेकर आम आदमी पार्टी अब बीजेपी पर दबाव डालेगी । दिल्ली विधानसभा के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया । आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली मुख्यमंत्री के दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गई है। भाजपा द्वारा इसे सिरे से खारिज किया है । बीजेपी ने कहा है कि तस्वीरें हटाई नही गई हैं, केवल उनकी जगह बदली गई है। ऐसा लगता है कि आने वाले सत्र में आमजन के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर ही रहने वाली है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!