Advertisement

अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष तोलाराम मारू की कुशलक्षेम पूछने पूर्व न्यायाधिपति एच आर पवार राजस्थान हाईकोर्ट के डबल एजी राजेश सहित अन्य विशिष्टजन पहुँचे

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत

वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू लम्बे समय से अस्वस्थत चल रहे है। जिन्होंने एम्स के अलावा विभिन्न जिलों से चिकित्सा सेवाएं व जांच करवाई। लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। मारू ने बताया वतर्मान में उनका इलाज आर के हॉस्पिटल सरदारशहर मे चल रहा। जहाँ दवा लेने से धीरे-धीरे
स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मारू ने बताया की आर के हॉस्पिटल की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू करने वाले डॉ.के के बड़े भाई पकज मारू है। इसके अलावा सीताराम सैन सुनील कुमार स्वामी,शोएब खान शंकरलाल सैन आदि की सेवाएं प्रशंसनीय रहतीं हैं। रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट मे न्याधिपति रह चुके एच आर पवार व राजस्थान हाईकोर्ट के डबल ए जी राजेश कुमार जोधपुर से वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू से मिलने उनके निज आवास मिलने पहुंचे उन्होंने से मारु कुशलक्षेम पूछी मारू ने बताया कि एच आर पवार साहब ने अपने सेवा काल में राजस्थान हाईकोर्ट मे अनेको एतिहासिक फैसले भी किये। इसी दिन राजस्थान तथा हरियाणा के विशिष्ट जनों का भी आना हुआ राजस्थान पुलिस सेवा मे सीआई रहे डालूराम नोहर से व हरियाणा प्रदेश में सामाजिक कार्यो में सेवा देने वाले जगतपाल सिह चोटाला श्रीडूंगरगढ़ पधारे सभी ने आत्मीयता दर्शाते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की इसके अलावा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी कुशलक्षेम पूछने आए। तोलाराम मारू के सुपुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता ललित कुमार मारू श्रीडूंगरगढ़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि तोलाराम मारू पत्रकार के ज्येष्ठ पुत्र शंकरलाल मारू भी जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!