Advertisement

नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष पद हेतु अरूण कौशिक विजयी घोषित

रिपोटर दीपेश कुरैटी कांकेर छत्तीसगढ़

नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष पद हेतु अरूण कौशिक विजयी घोषित

नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत नगरपालिका परिषद कांकेर हेतु 11 फरवरी को हुए मतदान की आज गणना सम्पन्न हुई। मतगणना पश्चात रिटर्निंग अधिकारी द्वारा परिणामों की घोषणा की गई, साथ ही विजयी घोषित अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। नगरपालिका परिषद कांकेर में अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी अरूण कुमार कौशिक अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 3 हजार 807 मतों से विजयी घोषित हुए। आज सुबह 9 बजे से न्यू कम्युनिटी हॉल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और प्रेक्षक विश्वरंजन कुमार की उपस्थिति में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
मतगणना उपरांत प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार अभ्यर्थी अरूण कुमार कौशिक को 10309 मत, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जितेन्द्र सिंह ठाकुर को 6502, मोहन कुमार सेनापति को 147 तथा संजय गोस्वामी को 85 मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा (उपर्युक्त में से कोई नहीं) में 112 वोट पड़े। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद कांकेर के 21 वार्डों में से वार्ड क्रमांक-1 अलबेलापारा के प्रत्याशी उगेश्वरी उईके, वार्ड क्रमांक-2 उदयनगर से चन्द्रलोक सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक-3 शिवनगर के प्रत्याशी शंकुतला जैन, वार्ड क्रमांक-4 माहुरबंदपारा के प्रत्याशी दीपक शोरी, वार्ड क्रमांक-5 जवाहर वार्ड के प्रत्याशी चित्ररेखा जैन, वार्ड क्रमांक-6 संजयनगर वार्ड के प्रत्याशी मो. सलीम मेमन, वार्ड क्रमांक-7 आमापारा वार्ड के प्रत्याशी नरेन्द्र साहू, वार्ड क्रमांक-8 शीतलापारा के प्रत्याशी फरीदा खान, वार्ड क्रमांक-9 श्रीरामनगर के प्रत्याशी अजय सिंह रेणु और वार्ड क्रमांक-10 भंडारीपारा वार्ड के प्रत्याशी सुशीला यादव को विजयी घोषित किया गया है। सभी विजयी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
इसी तरह पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक-11 महादेव वार्ड के प्रत्याशी मतीन खान, वार्ड क्रमांक-12 मांझापारा के प्रत्याशी हितेन्द्र खटवानी, वार्ड क्रमांक-13 सुभाष वार्ड के प्रत्याशी विकास कुमार अंभोरे, वार्ड क्रमांक-14 अन्नपूर्णापारा के प्रत्याशी टिकेन्द्र कुमार ठाकुर, वार्ड क्रमांक-15 एम.जी. वार्ड के प्रत्याशी मीरा सलाम, वार्ड क्रमांक-16 शांतिनगर के प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन, वार्ड क्रमांक-17 कंकालीनपारा के प्रत्याशी कामिनी नेताम, वार्ड क्रमांक-18 बरदेभाठा के प्रत्याशी जितेन्द्र वैध, वार्ड क्रमांक-19 अघननगर के प्रत्याशी उत्तम कुमार यादव, वार्ड क्रमांक-20 जनकपुर के प्रत्याशी मंजू सारथी और वार्ड क्रमांक-21 राजापारा वार्ड के प्रत्याशी आनंद चौरसिया को विजयी घोषित कर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि न्यू कम्युनिटी हॉल स्थित मतगणना कक्ष में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए कुल 11 टेबल लगाई गई थी। प्रथम चक्र में 11 वार्डों में प्राप्त मतों की गणना सम्पन्न हुई तथा शेष 10 वार्डों में मिले वोटों की गिनती दूसरे चक्र में सम्पन्न हुई। इसी तरह जिले की नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर में मतगणना सम्पन्न हुई।…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!