न्युज रिपोर्टर-भूषण देवकर, बार्शी, सोलापूर, महाराष्ट्र.
बार्शी- पाथरी-शिराळा गाँव में कुछ लोग अवैध तरीके से किसानों के खेतों मे से मिट्टी और फसल ले जा रहे हैं।
1987 में तत्कालीन कलेक्टर ने किसानों खेत निर्धारित करके दिए थे। तालाब में गये खेंतो का टॅक्स किसान,1997 से 2016 तक भर रहे है, भरे हुए टॅक्स की रसिद भी किसानों के पास हैं। गाँव के अल्पसंख्याक समाज के किसानों को गाव के अमीर लोग अवैध खनन करके, किसानों की मिट्टी और फसल छिन रहे हैं। अल्पसंख्याक किसान हम पर केस करेंगे ऐैसा झुठा आरोप अवैध खनन करने वाले दुसरे न्युज चॅनल पर कर रहे हैं। अल्पसंख्याक किसानों पर अन्याय करके गाँव छोडने पर मजबूर कर रहे हैं। अल्पसंख्याक समाज के किसानों की जिलाधिकारी और सरकार से यही बिनती है की अवैध खनन को जल्द से जल्द रोका जाए और किसानों को नुकसान से बचाया जाए। अवैध खनन करने वालों पर कानुनी कारवाई हो।


















Leave a Reply