Advertisement

 रजब को दिलानी चाहिए हजरत इमाम जफर ए सादिक की फातिहा हाजी इलियास

 रजब को दिलानी चाहिए हजरत इमाम जफर ए सादिक की फातिहा हाजी इलियास

संवाददाता वसी उद्दीन की रिपोर्ट


 आगरा हजरत इमाम ए जफर सादिक अलैहिस्सलाम की फातिहा 22 रज्जब टिकियों पर होती है हाजी इलियास अख्तर वारसी नियाजी ने कहा कि छठी इमाम हजरत इमाम जाफर ए सादिक की फातिहा 22 रजब को जो शख्स दिलाता है इमाम के सदके में अल्लाह तबारक ताला उसकी सारी मुरादे पूरी करते हैं क्योंकि इमाम जफर ए सादिक़ अलैहिस्सलाम मौला अली के शहजादे है और मौला अली से ही आज तक दुनिया में विलायत मिलती है जो शख्स वली अल्लाह बनना चाहता है वह मौला अली को मानने वाला होना चाहिए जिसने भी मौला अली को नहीं माना वह कभी वली अल्लाह नहीं हो सकता छठे इमाम हजरत इमाम जफर ए ने अपनी पूरी जिंदगी दुनिया में इस तरह से गुजरी की अल्लाह रब्बुल इज्जत से जो भी दुआ हजरत इमाम जफर ए सादिक अलैहिस्सलाम ने की वह कभी भी अल्लाह ने खाली नहीं जान दी क्योंकि हजरत इमाम जफर ए सादिक मौला अली की आंख के तारे हैं आप मौला अली के घराने से हैं इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के शहजादे की बात क्या कभी अल्लाह तबारक डाला रद्द कर सकता है क्योंकि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम जवानों के जन्नत के सरदार हैं जन्नत अगर हमको चाहिए तो हमको मौला अली से लेकर पूरे घर आने से मोहम्मद निस्बत रखनी पड़ेगी तभी जाकर अल्लाह तबारक ताला हम गुनहगारों को जन्नत कल कयामत के दिन देगा कुंदन की फातिहा के लिए खुद छठी इमाम हजरत इमाम जाफर ए सादिक ने कह दिया कि जो भी 22 रज्जब को मेरे नाम से फातिहा कराएगा अल्लाह तबारक ताला के यहां उसकी हर तमन्ना पूरी होगी हम सभी गुनहगारों को इमाम जफर ए सादिक की फातिहा 22 रज्जब को करनी चाहिए और बड़े ही अदब से छठी इमाम के वसीले से अल्लाह तबारक ताला से दुआएं करनी चाहिए क्योंकि इस घराने से मोहम्मद रखना हमारा ईमान होना चाहिए रसूले खुदा ने खुद फार्मा दिया कि मैं दुनिया में दो चीज छोड़कर जा रहा हूं पहले कुरान पाक दूसरा अपने हेले बेद की मोहब्बत अगर मेरी उम्मत ने यह दोनों चीज पकड़े राखी तो अल्लाह तबारक ताला जन्नत जरूर देगा छठे इमाम की फातिहा जरूर कारण
संवाददाता
वसी उद्दीन की
रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!