एकतरफा मुकाबले में द रामपुर छपकहिया टीम ने महाशक्ती क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के बैनर तले पावर हाउस के फील्ड में रढिया टीम को हराया
संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय।
अरेराज के महाशक्ती क्रिकेट एसोसिएशन रढिया के तत्वावधान में चल रहे सेकेंड लीग मैच के एकतरफा मुकाबले में रामपुर छपकहिया टीम ने ने रढिया को पराजित कर दिया। पॉवर हाउस फील्ड रढिया के ग्राउंड-1 पर टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी रढिया टीम ने की टीम ने 192 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी रामपुर छपकहिया क्रिकेट टीम के तरफ से अनुराग पाण्डेय 36 बॉल 82 रन , कप्तान सिद्धार्थ उपाध्याय ने 4 ओवर में 12 रन 3 विकेट बनाया। सचिन मिश्रा
15 बॉल 47 रन ,अंशु पाण्डेय 5 बॉल 16 रन।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे दर्शक द्वारा तालियां बजाकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह बढ़ाया।