सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*===============================*
*1* राजनाथ बोले- सुरक्षा मामले में भारत भाग्यशाली नहीं, दुश्मन अंदर भी हैं, बाहर भी, उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना जरूरी
*2* हरदीप पुरी बोले- एकता स्थल पर 2 स्मारक की जगह, लेकिन कांग्रेस बड़ी जगह चाहती है, इसके लिए ट्रस्ट बनेगा, वाजपेयी के समय यही हुआ था
*3* केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मनमोहन सिंह के निधन और स्मारक पर विवाद पैदा कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने पीवी नरसिंह राव के पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय तक नहीं आने दिया था और उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया
*4* भाजपा बोली- राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम गए, मनमोहन के अस्थि विसर्जन से भी गायब रहे, कांग्रेस बोली- परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा
*5* पंजाब -मांगों को लेकर सड़कों पर किसानों का प्रदर्शन, यातायात प्रभावित; आपातकालीन सेवाओं को छूट, सड़कें सूनीं और स्टेशनों पर सन्नाटा; पंजाब बंद का दूर तक असर, वंदे भारत समेत 221 ट्रेनें कैंसल
*6* बिहार: ‘BJP का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक’, छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बोलीं प्रियंका, ‘बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है।
*7* नितेश राणे बोले-केरल मिनी पाकिस्तान इसलिए राहुल-प्रियंका वहां चुनाव जीते, कहा-आतंकी उन्हें वोट देते हैं; कांग्रेस ने नितेश को मंत्री पद से हटाने की मांग की
*8* बुलेट की स्पीड से तेज दो-स्पेसक्राफ्ट स्पेस में जोड़ेगा इसरो, रात 10 बजे स्पेडेक्स मिशन की लॉन्चिंग, चांद से सैंपल लाने की कामयाबी इस पर निर्भर
*9* दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार
*10* मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे, जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए
*11* मेलबर्न टेस्ट-विवादित फैसले से यशस्वी आउट, स्निकोमीटर में गेंद बल्ले से टकराती नहीं दिखी, फिर भी थर्ड अंपायर ने आउट दिया; गावस्कर बोले- गलत डिसीजन
*12* सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 78,248 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 168 अंक गिरा, मीडिया, ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग सेक्टर लुढ़के
*13* IPO- सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 53.45% ऊपर ₹600 पर लिस्ट, वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी की भी 11.7% ऊपर लिस्टिंग; कैरारो इंडिया की 7.53% नीचे एंट्री
*14* बर्फीली हवाओं से चुभने लगी ठंड: उत्तर भारत कोहरे व शीतलहर की चपेट में, तीन से पांच डिग्री गिर सकता है तापमान
*==============================*