• कल काशी से संस्कृत विश्वविद्यालयों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ करेंगे सीएम योगी।
वाराणसी : संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन देनें के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी भी उपस्थित रहेंगी।
यह योजना कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुरू की गई है। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के अनुसार, इस छात्रवृत्ति से विश्वविद्यालय के 36, वाराणसी के 4203 और पूरे प्रदेश के 64438 छात्रों को लाभ प्राप्त होगा। छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को मासिक 50 से 75 रुपये, कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों को 100 रुपये, 11 से 12 तक के छात्रों को 150 रुपये, शास्त्री (स्नातक) स्तर के छात्रों को 200 रुपये, और आचार्य (परास्नातक) स्तर के छात्रों को 250 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया है। कुलपति प्रो. शर्मा नें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और अन्य अधिकारियों के साथ दीक्षांत परिसर में मंच, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और विद्युत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान परिसर में सड़कों का नवीनीकरण और विद्युत तारों को हटाने के कार्य भी किए जा रहे हैं।संस्कृत भाषा के पारंपरिक सम्मान में मुख्यमंत्री का स्वागत स्वस्तिवाचन और मंगलाचरण के साथ किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से संस्कृत शिक्षा के प्रति उत्साह और प्रेरणा का माहौल बना हुआ है।