रिपोर्टर- मुकेश पाराशर
(शाहपुरा भीलवाड़ा)
शाहपुरा विधायक ने स्पोर्ट्स क्लब कबड्डी मैच में शिरकत किया
शाहपुरा (बनेड़ा) विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक आदरणीय लालाराम जी बेरवा साहब ने आज धाकड़ मोहल्ले में धरनी धर स्पोर्ट्स क्लब कबड्डी मैच में की शिरकत खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए खुद रेफरी बनकर खिलाड़ियों को खिलाई कबड्डी साथ ही कहा कि मैं खुद शारीरिक शिक्षा रहा हूं मैं इस चीज को भली भांति समझता हूं खेल खेलने से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए आज दुनिया में खेलों के माध्यम से देश का समाज नाम रोशन किया जा सकता है और आज की तारीख में नौकरी के लिए भी खेल सर्टिफिकेट बहुत जरूरी है विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी होना बहुत जरूरी है उनके साथ शाहपूरा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा रहे मौजूद नगर मंडल उपाध्यक्ष विट्ठल शर्मा वरिष्ठ नेता बाला राम खारोल पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अनमोल पाराशर, कैलाश धाकड़, विट्ठल शर्मा, अभिषेक कलाल, जगदीश प्रजापत, नवल कुमार सोनी, देवी लाल गुर्जर, छोटू लाल कोली सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधि गण रहे मौजूद रहे !