आगामी त्यौहारों दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दौज एवं छठ पूजा के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग कासगंज द्वारा चलाया गया जन-जागरुकता अभियान ।
संवाददाता जयचन्द्र कासगंज
कासगंज जनपद की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आज दिनाँक 24-10-2024 को स्थानीय अग्निशमन विभाग द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत होने वाली अग्निदुर्घटनाओं से बचाव हेतु जनजागरुकता अभियान चलाया गया, इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश कुमार तिवारी एवं अग्निशमन अधिकारी नितेश शर्मा द्वारा मय टीम सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, नदरई जनपद कासगंज में आग्नि दुर्घटनाओं के जनजागरुकता कार्यक्रम कर छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को जागरुक किया गया एवं बताया गयाः-
1- पटाखे. आतिशबाजी खुले स्थान पर चलाये, छोटे बच्चों को दूर रखें
2- बिजली की सजावट में सतर्कता बरतें, विधुत तारों को खुले ना छोडे, खराब तारों का उपयोग न करें
3- दीपक, मोंमबत्तियों को जलाते समय ऐसे स्थान पर रखें जहाँ से कपडे, परदे , फर्नीचर, प्लास्टिक का सामान एवं घास-फूँस आग ना पकडे
4- दीपक मोंमबत्तियाँ रात्रि सोने से पहले चैक कर लें एवं जलता हुआ ना छोडें
5- घरों पर प्राथमिक चिकित्सा, आग बुझाने वाले उपकरण जैसे- रेत, पानी से भरी बाल्टीय़ाँ, फायर एक्सटीग्यूशर आदि चीजें पहले से तैयार करके रखें ।
6-अग्निदुर्घटना होने पर तत्काल मोबाइल नम्बर-101,112, 9454418500, 9454418501 पर सूचित करें
उपरोक्त के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए सभी को जागरुक किया गया एवं अपने पास-पडोसियों को भी जागरुक करने हेतु बताया गया है।