सीएम नीतीश ने DGP और गृह सचिव के सामने जोड़े हाथ, बोले- ‘229000 पदों पर जल्द कराएं बहाली’
संवाददाता – अनुनय कुमार उपाध्याय।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में आज नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रमें शामिल हुए। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विजय कुमार चौधरी के अलावे डीजीपी एयर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव नियुक्त 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र दिया। संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह सचिव और डीजीपी की तरफ हाथ जोड़ते हुए जल्दी से और नियुक्ति कराने को कहा। गृह सचिव से भी मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से पुलिस और पुलिस अधिकारी की बहाली करिए, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले सभी की नियुक्ति हो जाए। मुख्यमंत्री के हाथ जोड़कर जल्दी बहाली करने के आग्रह पर डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी से बहाली होगी। ईमानदारी से पुलिस काम करेगी। बता दें कि बिहार में अभी भी सवा लाख के करीब पुलिस कर्मियों की विभिन्न पदों पर बहाली होनी है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में जल्द से जल्द बहाली करने का निर्देश दिया था। आज एक बार फिर से इसके लिए आग्रह किया है। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नव नियुक्त दारोगा को संबोधित करते हुए कहा कि दारू माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया को छोड़ना नहीं है। खत्म करके ही दम लेना है। आज के कार्यक्रम के दौरान बापू सभागार में मीडिया को जाने नहीं दिया गया। गृह विभाग की ओर से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया।