रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
महाशिवरात्री के अवसर पर मिरज मे कीर्तन महोत्सव का आयोजन
मिरज के जानेमाने समर्थ सेवक माधव गाडगील ओर उनके मित्र परिवार द्वारा महाशिवरात्री के अवसर पर बडे पैमाने पर कीर्तन मोहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । विशेष रूप से इस कीर्तन महोत्सव में नागरीको के लिये मुफ्त मे आरोग्य शिबीर भी चलाया जाएगा जिसमें नागरिक अपने अपने हड्डी की जांच के साथ अपनी आँखे को इलाज भी करावा सकते है । माधव गाडगील ये कीर्तन महोत्सव पिछले बाईस साल से करते आ रहे है । इस बार चार मार्च से इस कीर्तन महोत्सव का प्रारंभ होने जा रहा है । कै प्रभाकर पटवर्धन और कै शीला पटवर्धन के स्मरण मे इस महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है जो कि मिरज मे स्थित पुरातन काशी विश्वेश्वर का मंदिर है इस मंदिर के मैदान मे ये महोत्सव का आयोजन होता है । इस मंदिर के मालिक जाने माने मकान निर्माण उद्यमी किशोर पटवर्धन के सहयोग से ये महोत्सव पिछले २२ साल से चला आ रहा है । इस बार भी महोत्सव में भजन कीर्तन गायन के साथ आरोग्य सेवा भी नागरिको के लिये प्रस्तुत रहेंगी । पहिले दिन शिव लिलामृत का वाचन होगा और मुरलीधर भजनी मंडली अपना भजन प्रस्तुत करेंगे । इसी दिन शाम छोटे कीर्तन कलाकार वेदश्री जोशी अपनी कीर्तन कला प्रस्तुत करेंगी । दुसरे दिन ५ मार्च को राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित शौनक अभिषेकी अपनी गायन कला प्रस्तुत करेंगे । तिसरे दिन याने ६ मार्च को वेना स्वामी भजन मंडली अपनी भजन कला प्रस्तुत करेंगी । उसी दिन शाम बीड जिले से राष्ट्रीय स्तर के कीर्तन कार भालचंद्र देव जी अपनी कीर्तन कला प्रस्तुत करेंगे । और ७ मार्च को लगातार तेरह घंटे तक राम नाम का जाप जपा जायेगा । उसी दिन शाम फिरसे राष्ट्रीय स्तर के कीर्तन कार भालचंद्र देव जी अपनी कीर्तन कला प्रस्तुत करेंगे । और महाशवरात्री के मुख्य दिवस पर सुबह इस मंदिर के मालिक किशोर जी पटवर्धन के हात शिव जी कि पिंडी पर अभिषेक कराया जायेगा । और उसी दिन सुबह दस बजे से प्रख्यात आयुर्वेद तज्ज्ञ डॉ संदीप देवल, प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ हर्षल कुलकर्णी प्रख्यात नेत्र तज्ज्ञ डॉ अनिल कुलकर्णी डॉ पवन दोरकर कि उपस्थिती मे मुफ्त आरोग्य शिबीर का लाभ नागरिक ले सकते है । उसी दिन शाम संगीत कार्यक्रम का आयोजन कराया गाय है गायिका चंदना शेट्टी वैष्णवी गुरव सानिका जोशी अपनी गायन कला प्रस्तुत करेंगी । इस कीर्तन महोत्सव के आयोजन मे काशी विश्वेश्वर मंदिर के सभी ट्रस्टी मंदिर के मालिक किशोर पटवर्धन और उनके सहकारी हमे साथ दे है ये जाणकारी खुद माधव गाडगील ने सत्यार्थी न्युज से बात करते हुवे कही जो कि श्रेयस गाडगील श्रीधर ठानेदार और बडी संख्या मे उनका मित्र परिवार मौजूद था ।