सत्यार्थ न्यूज़भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला कृषि उपज मंडी में कृषक जिंसों की नीलामी शुरू_
उड़द व मक्का के फसलों की हुई खुली नीलामी _
भीलवाड़ा
मांडलगढ़ पंचायत समिति के काछोला में आज 12 अक्टूबर को काछोला कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों ने की उपज उड़द, मूंग, मक्का, सोयाबीन, कपास, मूंगफली, जो, ज्वार, तिल ,गेहूं आदि सभी कृषि जिंसों की नीलामी बोली से खरीददारी का शुभारंभ किया गया। कृषि मंडी काछोला के कर्मचारियों द्वारा भी आसपास के क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया गया। किसान अपनी उड़द और मक्का की फसल को लेकर मंडी में पहुंचे। जिनमें तेजमल बलाई ,छोटू ,गोपाल बलाई, शंकर लाल रेगर, बाबू साहू, रमेश लोहार आदि आसपास के क्षेत्र से आए कृषक मक्का व उड़द की फसल लेकर कृषि मंडी में पहुंचे जहां पर फसलो की खुली नीलामी की गई।
नीलाम बोली लगाने वाले लाइसेंस धारी व्यापारी भी बोली लगाने पहुंचे। उड़द की अधिकतम बोली 7200 प्रति क्विंटल एवं मक्का की अधिकतम बोली 1800रुपए प्रति क्विंटल लगाई गई। किसानो की बिक्री किए गए उड़द एवं मक्का के उपज का भुगतान हाथों हाथ कराया गया।
जिंसों की बोली लगाने वाले लाइसेंस धारी व्यापारी बजरंग मंत्री, भागचंद डागा, ओम दाखेड़ा, दीपक आचार्य, प्रहलाद, भगत राम गगरानी आदि व्यापारियों ने जिंसों की बोली लगाकर शुरुआत की।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के शंभू लाल गर्ग, सत्यनारायण सुथार, कमल वैष्णव, करण सिंह ,गोविंद एवं देवकरण आदि कर्मचारी कृषि मंडी के शुभारंभ पर उपस्थित थे।
मंडी कर्मचारी शंभू लाल गर्ग ने बताया कि रोजाना दिन के 11:00 से 4:00 तक नीलामी बोली का समय रहेगा एवं रविवार को अवकाश रहेगा।