सुबह सवेरे की खास खबरें संक्षेप में
गोरखपुर:
गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, फरियादियों की समस्या सुनकर निस्तारण के निर्देश।
_____
सहमति से लंबे समय तक चले संबंध को रेप नहीं माना जा सकता: हाईकोर्ट
इलाहाबाद
उच्च न्यायालय ने बलात्कार और जबरन वसूली के आरोपी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया, यह रेखांकित करते हुए कि 12 साल से अधिक समय तक चलने वाले सहमति से बने रिश्ते को केवल शादी करने के वादे के उल्लंघन के आधार पर बलात्कार नहीं माना जा सकता। न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने यह फैसला सुनाया, जिसमें सहमति की कानूनी व्याख्या और झूठे बहाने के तहत यौन शोषण के आरोपों पर दीर्घकालिक संबंधों के प्रभाव पर महत्वपूर्ण स्पष्टता प्रदान की गई। यह निर्णय भारतीय कानून में सहमति से यौन संबंध और बलात्कार के बीच अंतर को परिभाषित करने में एक महत्वपूर्ण क्षण है।
अमेठी में शिक्षक सहित परिवार के 04 लोगों की निर्मम हत्या
अमेठी में शिक्षक सुनील कुमार (34) पत्नी पूनम व 02 मासूम बेटियो को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया। कुछ ही मिनट में पूरा परिवार ख़त्म हो गया। घर में जो जहाँ मिला उसे वही मार दिया गया। एक साथ 04 हत्या होने से सनसनी फ़ैल गई। घटना के पीछे मुक़दमेबाजी की रंजिश मानी जा रही है। इस मामले में चन्दन वर्मा नाम के व्यक्ति की तलाश हो रही है। जिस पर पूनम ने SC/ST एक्ट व छेड़छाड़ की FIR कराई थी। मृतक सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे, अमेठी के शिवरतनगंज थाना स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे का मामला। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए हैं।
हरदोई:
टड़ियावां थानाक्षेत्र के आदमपुर गांव में धड़ल्ले से आम के एक दर्जन हरे भरे पेड़ रात में काट डाले गए, लेकिन वन विभाग व पुलिस टीम को कानों कान इसकी कोई भनक तक नहीं लगी, जबकि ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग और पुलिस से शिकायत के बावजूद लकड़कटों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र की हरियाली पर आए दिन आरा चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा :
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा, यमुना एक्सप्रेस वे की टोल दरों में हुई बढ़ोतरी, 2021-22 में भी 12 फीसदी का इजाफा हुआ था, कार,जीप को प्रति किलोमीटर के लिए 2.95 रुपये देने होंगे, 2 पहिया वाहनों को 1.50 रूपये प्रति किलोमीटर देने होंगे, अब से बस और ट्रक को 4.46 रुपए प्रति किलोमीटर, भारी वाहनों के लिए 14.25 रुपये प्रति किलोमीटर, बड़े आकार के वाहनों के लिए भी टोल शुल्क में बढ़ोतरी, 18.35 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा, यमुना एक्सप्रेसवे पर रात 12 बजे से सफर महंगा हो गया।
_____
रेलवेे कर्मचारियों को लगभग 18 हज़ार रुपये बोनस की घोषणा
रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 31 मार्च, 2024 तक रेलवे के कुल कर्मचारियों की संख्या 13,14,992 थी…….
मंत्रालय ने बताया कि रेलवे कर्मचारी को दिया जाने वाला 78 दिनों की अधिकतम बोनस राशि 17,951 रुपये है…..जो दशहरा की छुट्टियीं मे मिल जायेगा.
______
मोदी कैबिनेट ने 5 और भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को स्वीकृति प्रदान की
मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा अब शास्त्रीय भाषाएं होंगी।
आगरा :
डिजिटल अरेस्ट शिक्षिका मालती वर्मा के मामले में पुलिस ने शुरू की छानबीन। पुलिस मामले की छान बिन मे जुटी।
साइबर ठग ने महिला को व्हाट्सप्प कॉल पर कहा “तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। 15 मिनट में 1 लाख रूपये ट्रांसफर नहीं किए तो वीडियो वायरल हो जायेगा।
ट्रांजेक्शन से पहले ही महिला सदमा लगा और हार्ट अटैक से मौत हो गई।
घटना आगरा के शाहगंज इलाके की है। मृतक महिला मालती वर्मा राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में टीचर थीं।
लखनऊ
➡आज से 15 दिन का सड़क सुरक्षा अभियान शुरू
➡मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का आदेश
➡सरकारी अफसरों, कर्मचारियों के लिए सख्त आदेश
➡हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाया तो अनुपस्थिति होगी दर्ज
➡सरकारी अधिकारी,कर्मचारी हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर पहुंचे’
➡सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने के निर्देश
लखनऊ :
हिन्दू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी गिरफ्तार किए गए
हजरतगंज पुलिस ने साईं मंदिर मामले में गिरफ्तार किया
शिशिर चतुर्वेदी के साथ कई कार्यकर्ता भी गिरफ्तार
हजरतगंज पुलिस ने 4 धाराओं में शिशिर पर मुकदमा लिखा।
अमेठी :
यूपी के अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्याअज्ञात बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोली।
पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे को गोली मार कर की निर्मम हत्या,किराए के मकान में रहते थे मृतक परिवार,चार लोगों की निर्मम हत्या कर हत्यारे मौके से हुए फरार
मृतक सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर था तैनात,अमेठी के शिवरतनगंज थाना स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे का मामला
संडीला :
गोकशी का आरोपी संडीला क्षेत्र का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
आज दिनांक 4 अक्टूबर की रात्रि में कि कुछ बदमाशो द्वारा बढ़ी गढ़ी गाव के पास गोकशी करने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद की टीम एवम पश्चिमी जोन की क्राइम टीम ने चेकिंग शुरू की, बढ़ी गढ़ी गांव के पास जब पुलिस टीम ने एक आती हुई vagnar कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमे बैठे बदमाशो ने गाड़ी से निकलकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और गिर गया, शेष बदमाश अंधेरे में भागने में सफल रहे, घायल बदमाश की पहचान इश्तियाक पुत्र अब्बास निवासी झबनिया थाना संडीला हरदोई के रूप में हुई है,30 सितंबर को थाना क्षेत्र के कनार गांव के पास एक गोकशी की घटना हुई थीं जिसमें यह घायल बदमाश वांछित चल रहा था घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एवं खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, उसके कब्जे से एक vagnar कार भी बरामद हुईं है जिसमें झाल, चापड़, छुरी एवं पेचकश बरामद हुआ है इस सम्बंध में आवश्यक वैधानिक करवाही की जा रही है।
मिर्ज़ापुर
ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, हादसे में 10 लोगों की मौत
ये दर्दनाक हादसा भदोही के महाराजगंज और मिर्जापुर के कटका बॉर्डर पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में अन्य घायलों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।