मिरज तहसील के म्हैसाल गांव पर आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गांव के वनमोरे परिवार के तीन लोगों की खेत में बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। इस हादसे में एक लड़का घायल हो गया और उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक, वनमोरे परिवार का म्हैसाळ के सुतार माला इलाके में खेतीबाडी है. पारसनाथ वनमोरे (उम्र 40 वर्ष) खेत में पानी छोडने गये थे। खेत में बिजली कि तार पडी हुई थी जिसमे करंट शुरु था इसी तार के झटके से पारसनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जब उनका बेटा शाहीराज (उम्र 12 वर्ष) उनके पास गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और वही उसकी मौत हुई । इसी बीच प्रदीप श्रीकृष्ण वनामोरे (उम्र 35) मौके पर पहुंचे तो उनको भी करंट लगने से उनकी मौत हो गई। वनमोरे परिवार कि घटी इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मिरज ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*यह घटना ‘महावितरण’ कि लापर्वाही के कारण; वनमोरे परिवार का आरोप*
वनमोरे परिवार ने आरोप लगाया है कि इस घटना के लिए महावितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही जिम्मेदार है और परिवार ने यह भी मांग की है कि पूरी घटना की जांच की जानी चाहिए और ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
इस घटना से म्हैसल गांव में मातम फैल गया है.