निर्माणाधीन बस स्टेंड का निरीक्षण*
ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री यादव ने जिला जेल के समक्ष झिंझरी मे करीब तीन करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन क्षेत्रीय बस स्टेंड के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और स्वीकृत प्रोजेक्ट के अनुरूप कार्यो के क्रियान्वयन की स्थिति का मौका मुआयना किया। यहां मौजूद कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड ने बताया कि निर्माणाधीन बस स्टेण्ड में टिकट काउंटर, डोरमेटरी, शौचालय तथा 20 दुकानें निर्मित किया जाना है। कलेक्टर ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन बस स्टेंड स्थल के भू-क्षेत्र में और वृद्धि करने के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन हेतु आवेदन करने के निर्देश दिए, ताकि यहां भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इसे वृहद स्वरूप देकर सर्वसुविधायुक्त बस स्टेंड निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। कलेक्टर श्री यादव ने निर्माणाधीन बस स्टेंड में बसों के प्रवेश एवं निर्गम द्वार में सुधार करने के भी निर्देश दिए।
कार्यो में लाएं तेजी
कलेक्टर श्री यादव ने अपनें शहर भ्रमण के दौरान माधवनगर कुम्हार मोहल्ला मे करीब 11 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन 7.50 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया और यहां निर्माणाधीन एस.बी.आर टैंक, एडमिन बिल्डिंग, क्लोरीन चेंबर, पंपिंग स्टेशन और एम.पी.एस. की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा ने बताया कि शहर में तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अमृत 1 योजना के तहत निर्मित किये जाने है। अमृत-1 प्रोजेक्ट की कुल लागत 96.5 करोड़ बताई गई और बताया गया कि इससे शहर के कुल 29 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। बताया गया कि कटाए घाट मे 6 एम.एल.डी और कुठला पन्ना तिराहा के पास 11 एम.एल.डी क्षमता से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण भी जल्दी ही शुरू होगा
ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट