Advertisement

‘स्वच्छता हिचे सेवा’ के तहत आज साइकिल रैली का आयोजन; प्रकृति संरक्षण हेतु हजारों साइकिल प्रेमि हुए शामिल

रिपोर्टर प्रवीण सिंह राजपूत
मिरज तहसील क्षेत्र से

सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम ने आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया। नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता के मार्गदर्शन और उपायुक्त वैभव साबले की योजनानुसार साइकिल रैली आज सुबह सात बजे विश्राम बाग चौक से शुरू हुई.। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली इस साइकिल रैली में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन, साइकिल प्रेमी और साइकिल चालक शामिल हुए. साइकिल रैली मार्केट यार्ड, राम मंदिर होते हुए नगर निगम के सामने समाप्त हुई। रैली में उपायुक्त वैभव साबले, उपायुक्त विजया यादव, शहर अभियंता पृथ्वीराज चव्हाण, अग्निशमन अधिकारी सुनील माली, नगर नियोजन विभाग के टाउन प्लानर आरवी काकड़े ,प्रशासनिक अधिकारी अशोक मनकापुरे, सहायक आयुक्त अनीस मुल्ला, सचिन सगांवकर, मुख्य लेखा अधिकारी शिरीष धनवे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवींद्र ताटे, वाहन विभाग के विनायक जाधव, जनसंपर्क अधिकारी, संपत्ति अधीक्षक धनंजय हर्षद, जल आपूर्ति संचालन अधिकारी सुनील पाटिल, नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर पत्रकार दीपक चव्हाण और मिरज मॉर्निंग ग्रुप के सभी साइकिल चालकों ने भाग लिया। नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण  माझी वसुंधरा के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी अमजद जेलर और स्वच्छ सर्वेक्षण विभाग के नगर समन्वयक अधिकारी वर्षा रानी चव्हाण, राकेश धायिंगे, शिवम शिंदे आदि ने किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!