सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा -शाहपुरा
शाहपुरा में खाली पंडाल में मिले अवशेष का हुआ पटाक्षेप –
दोनों समुदाय के लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत-
जिला शाहपुरा में कल बुधवार को खाली पंडाल पर अपशिष्ट मिलने से शहर का माहौल खराब हो गया था। और हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर काफी हंगामा किया प्रशासन द्वारा इस पर दर्ज प्रकरण पर और शाहपुरा पुलिस के अनुसंधान से दोनों समुदाय के लोग इस मामले का पटाक्षेप करते हुए एक दूसरे से गले मिले एवं फूल बरसाकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।
प्रशासन द्वारा संदेह के आधार पर एक महिला को भी हिरासत में लिया था। इसमें महिला की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। समीक्षा के बाद यह बात सामने आई कि इस घटना में किसी की भूमिका नहीं थी।
जानवर का अपशिष्ट किसी श्वान द्वारा पांडाल में लाया गया था। पुलिस द्वारा इस घटना की सही तस्दीक की गई। दोनों समिति के लोगों ने एक दूसरे के प्रति भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस पूरे प्रकरण में हुए तनाव के लिए खेद प्रकट किया गया। दोनों पक्षों ने समझदारी और एकता की मिसाल को प्राथमिकता दी ।शाहपुरा जिला के रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत और पुलिस कप्तान कावट ने भी इस दौरान प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालते हुए तनाव पर काबू बनाए रखा।