झांसी,पर्युषर्ण महापर्व के क्षमावाणी पर श्री 1008 महावीर भगवान और जिनवाणी जी की शोभायात्रा भक्ति भाव और उत्साह पूर्वक निकाली गई
बरुआसागर( झांसी) नगर में बड़े ही धूमधाम से डीजे डोल नगाड़ों के साथ निकली श्री जी की भव्य शोभायात्रा जिसमें सभी पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में व महिला वर्ग पीले साड़ी में व बहुमंडल की सुंदर ड्रेस जलूस में अलग ही नजर आ रही थी। जलूस में सभी श्रद्धालु ने खूब नृत्य किया और भगवान की पालकी उठाने का सौभाग्य वैदिक जैन,पर्व जैन बाहुबली,अनुराग जैन वीनू,अर्पित अलया, निसांत जैन,सम्यक अलया,सचिन जैन,शुभ अलया को प्राप्त हुआ। उपरांत मंदिर जी में सौधर्म इंद्र सुनील अलया पारस ,ईशान इंद्र दयाचंद्र जैन मावा,सनत इंद्र अतुल जैन प्रेस,एवं महेंद्र इंद्र चौधरी राकेश जैन रोशन के द्वारा स्वर्ण कलशों से भगवान महावीर स्वामी जी का अभिषेक किया गया एवं अभिषेक पाठ का वाचन विनोद जैन एडवोकेट ने किया। उक्त अवसर पर व्रत उपवास करने वाले तपस्वी महिला, पुरुषों, बेटे बेटियों का एवं बच्चों की पाठशाला चलाने वाली शिक्षिकाओं का सम्मान चांदी के सिक्कों द्वारा पंचायत समिति ने किया और पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष दीपक जैन एवं रजनीश जैन ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया उपरांत सामूहिक वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया एवं रात्रि में अमित वैशाखिया के संचालन में क्षमा वाणी पर्व मनाया गया व पूज्य मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के दसलक्षण शिविर में गए शिवरार्थियो का तिलक, माला पहनाकर दिगम्बर पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन ने स्वागत सम्मान किया एवं सभी से क्षमा मांगते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।