एक बरसात भी नहीं टीक सका पूल की दिवाल
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
नगवां ब्लाक क्षेत्र के दरेव देवहार में नया पूल का हाल
।नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित दरेव देवहार ननदह नंद पर पिछले वर्ष नया पूल का निर्माण कार्य पूरा हुआ था कि इसी वर्ष बरसात में गिर गया। ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि दूसरी तरफ का दिवाल भी गिर सकती है।
ग्रामीण मंगल सिंह खरवार,गामा सिंह खरवार, बालचंद्र सिंह खरवार, रामदास सिंह खरवार, दिनेश कुमार, आदि ने बताया कि जिस समय पूल का निर्माण किया जा रहा था उस समय भी ग्रामीणों ने काम में मानक का विरोध किया था, लेकिन सम्बंधित ठेकेदार ने अधिकारियों को मिलाकर मनमानी तरीके से नदी का बालू नदी का पत्थर और नाम मात्र का सिमेट लगाकर कार्य पूरा कर लिया था।जो एक भी बरसात नहीं टीक सका और गिर गया। हालात यह है कि जो समस्या आवागमन की पहले थी फिर वैसे ही हो जाएगा।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए उक्त कार्य की जांच कर दुबारा निर्माण कार्य कराए जाने की मांग किया है।