ग्रामीणों ने सफाई कर्मी पे नाली साफ न करने का लगाया आरोप खण्ड विकाश अधिकारी चतरा से सफाई करवाने की मांग
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
रायगढ़ चतरा ब्लाक क्षेत्र अंन्तर्गत ग्राम मंगरहथा के ग्रामीणों ने सफाई कर्मी से परेशान होकर खण्ड विकाश अधिकारी चतरा से की गांव में साफ सफाई करवाने की मांग सरकार के स्वच्छ मिशन अभियान को पलिता लगार हे ग्राम पंचायत मे नियुक्त सफाई कर्मी सरकार के आदेश को नही मानते ग्राम पंचायत मे नियुक्त सफाई कर्मी नही साफ कर रहे गांव की नाली रोड चार माह से नाली नही किया जारहा साफ जिससे गांव मे संक्रमण फैलने की आशंका बनी है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी साफ सफाई नहीं कर रहे हैं और गांव में काफी गंदगी का अंबार लगा हुआ है नाली भर के बज बजा रही है जिससे गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है ग्रामीणों ने परेशान होकर खंड विकास अधिकारी से गांव में साफ सफाई करवाने की मांग की है ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि नाली साफ न होने के कारण रोड़ पर 4 महिना से पानी जमा रहता है आने जाने वाले राहगीर व स्कूली बच्चो को काकी परेशानी का सामना करना पड़ता है।