दौलत राम शर्मा रिपोर्टिंग
जिला करौली
हिंडौन सिटी
,,हिंडौन का वर्धमान नगर पानी की एक एक बून्द के लिए परेशान,,
करौली जिले मे हिंडौन तहसील मे महुआ फाटक के पास ही एक वर्धमान नगर नाम की कॉलोनी है जिसमे लगभग 3000 घरों मे वार्ड संख्या 1,2,3,4,5,6, छह वार्डो मे लगभग 10000 की जनसंख्या रहती है इसमें एक पानी की टंकी आज से पांच वर्ष पूर्व बनवाई गयी थी लेकिन इसमें पानी आज तक भी नहीं दिया गया है सरकार ने घरों मे कनेक्शन की नौटंकी भी की थी लेकिन पानी नहीं दिया है, जिसकी शिकायत एस डी एम साहब हिंडौन औऱ वाटरबॉक्स के उच्च अधिकारियो से कई बार की है लेकिन पानी की समस्या समाधान आज तक भी नहीं किया है, वर्धमान नगर वासी पानी के टेंकर ख़रीद कर बच्चों का पालन कर रहे है सरकारे आती जाती है लेकिन वर्धमान नगर की पानी की समस्या समाधान कोई नहीं करता है