फिरोजाबाद : कड़कती धूप के बीच दोपहर में ,अचानक आंधी,ठंडी हवा , काली बदरिया ने मौसम झमाझम किया।
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
संवादाता कवि एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• कड़कती धूप के बीच दोपहर में ,अचानक आंधी,ठंडी हवा , काली बदरिया ने मौसम झमाझम किया।
खबर विस्तार से : फिरोजाबाद में दोपहर को भयंकर धूप गर्मी के बीच एक दम से मौसम ने अंगड़ाई ली ,कोई कुछ समझ पाता,उससे पहले आंधी , उड़ती मिट्टी , फिर ठंडी हवा,काली बद्री ने मौसम को पलटकर रख दिया, दुकान , ठेले पर लगी तिरपाल, खंबे पर लगे बैनर उड़ कर दूर गिरे, कई जगह पेड़ गिरने की खबर आई, धीरे धीरे टपटप बारिश ,अचानक धड़ा धड़ टूट सी पड़ी , मौसम खुशनुमा के साथ ,चिंता जनक भी लगने लगा , अभी शाम तक भी थोड़ी थोड़ी बूंदा बांदी चल रही है मौसम ठंडा बना हुआ है और लोगो को राहत प्रदान कर रहा है ।।
सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें