• विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न जगहों पर भव्य कार्यक्रम और जयंती मनाई गई।
बाराबंकी : सिरौली गौसपुर क्षेत्र में बड़ोसन सिरौली गौसपुर दरगाहपुर पंजाबूरी मौलाबाद आदि गांवों व चौराहों पर बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई लोगों ने प्रसाद वितरण कर और भजन कीर्तन करके विश्वकर्मा जयंती को भव्य रूप से मनाया विश्वकर्मा भगवान जो विश्व के रचयिता हैं उनको बड़े ही धूमधाम से पर्व मनाया गया जुगाड़ी वर्कशॉप बदोसराय बदलू वेल्डिंग साहब बदोसराय अल्ताफ बक्सर रिपेयर बदोसराय अरुण कुमार इंजन रिपेयरिंग पंजरौली आदि कई जगहों पर भव्य कार्यक्रम विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ।